पापा और बेटी
पापा रोज़ बेटी को प्यार से उठाते, तैयार करते, बेटी की पसंद का नाश्ता बनाते और स्कूल छोड़ने जाते। आज बेटी सबसे पहले उठकर तैयार खड़ी है - पापा को वो आज उनके ऑफिस छोड़ने जाएगी।
पापा की आज ऑफिस में बड़ी प्रेजेंटेशन है और उसको लेकर पापा बड़े नर्वस से हैं!